Raat Baaki Lyrics - Kartik Aaryan | Kiara Advani | Monali Thakur | Piyush Mehroliyaa

2023 T-Series

About this song

  • Song: Raat Baaki
  • Singer: Meet Bros, Monali Thakur, Piyush Mehroliyaa
  • Music: Meet Bros
  • Lyrics: Kumaar
  • Music Label: T-Series

Lyrics

रात बाकी रात बाकी

सजके संवर के आयी
धूम धाम से धूम धाम से
धूम धाम से

जग सारा घूम आयी
झूम झाम के झूम झाम के
झूम झाम के

सजके संवर के आयी
धूम धाम से धूम धाम से
धूम धाम से

आना चले आना
हाये रे फिर ना जाना
पड़ी है अभी रात बाकी

पिया जी आधी रात बाकी
करेंगे पूरी बात बाकी
पिया जी आधी रात बाकी
करेंगे पूरी बात बाकी

जाने राम जाने
आगे वो श्याम जाने
चलेगी कितनी इश्कबाजी

पिया जी आधी रात बाकी
करेंगे पूरी बात बाकी
पिया जी आधी रात बाकी
करेंगे पूरी बात बाकी

इश्क की चली हवाएं
चुनरी सरक जाए
तूने जो देखा तो शर्म से
मैं डूब जाऊँगी

इश्क की चली हवाएं
चुनरी सरक जाए
तूने जो देखा तो शर्म से
मैं डूब जाऊँगी

जादू चला ऐसा ज़ोर से
खींच आयी बिन डोर के
सोचा ना था मैंने पहले कभी
तेरे पास आऊँगी

तेरी मैं तो होने लगी
आज शाम से आज शाम से
आज शाम से

मुझको बचा लो
मैं तो गयी काम से
गयी काम से गयी काम से

नैनों ही नैनों में चोरी चोरी
हम तुम करेंगे मुलाकात बाकी
तेरे बिना है रात आधी
पड़ी है आधी रात बाकी

पिया जी आधी रात बाकी
करेंगे पूरी बात बाकी हाय

अरे चुनरी उड़ी ज़ोर ज़ोर से
हवा चली चारों ओर से
खींचा खींचा मैं भी
तेरी ओर हो गया

दिल मेरा तेरे दिल का
चोर हो गया

तू अकेली नहीं
मैं भी गया काम से
गया काम से गया काम से
मशहूर होने लगा तेरे नाम से
तेरे नाम से तेरे नाम से

जाने राम जाने
आगे वो श्याम जाने
चलेगी कितनी इश्कबाजी

पिया जी आधी रात हा-हा..
पड़ी है अभी रात रात..

पिया जी आधी रात बाकी
करेंगे पूरी बात बाकी

गीतकार:
Kumaar