Iraaday Lyrics - Abdul Hannan

2023 Abdul Hannan

Lyrics

कैसे कहूँ मैं
तुमसा कोई कोई ना है
मैं तेरे आस पास रहूँ
दिल वीरान है

जज्बात मेरे सभी
तू ही जाने
जितना भी देखूँ
दिल भर ना पाए

कैसा समा है
हम तुम यहाँ हैं
ज़ाहिर करूँ क्या है जो
मेरे इरादे

तेरे हवाले मैं
किसी बहाने
ज़ाहिर करूँ क्या है जो
मेरे इरादे मेरे
मेरे इरादे

ऐसे यूँ गुनगुनाता रहूँ
तेरे लिए मैं
चाहूँ के मुझ तक रहें
तेरी निगाहें

कैसे मैं कहूँ
कैसे मैं ये कहूँ
असर जो तेरा मेरे
दिल पे हुआ है

कैसा समा है
हम तुम यहाँ हैं
दिल की पुकार तो
सुन ले न

तेरे हवाले मैं
किसी बहाने
ज़ाहिर करूँ क्या है जो
मेरे इरादे

मेरे
मेरे इरादे

गीतकार:
Abdul Hannan