Jee Bhar Ke Tum Lyrics - Mukti Mohan | Pavail Gulati | Shreya Ghoshal

2023 DRJ Records

About this song

["

Lyrics

जी भर के तुम
पहले हमें ज़रा देख लो
है प्यार ये थोड़ा नया
इसे वक्त दो

जी भर के तुम
पहले हमें ज़रा देख लो
है प्यार ये थोड़ा नया
इसे वक्त दो
जी भर के तुम

दिल को दिल से जुड़ना तो है
संग संग हमको चलना तो है
लेकिन पहले ज़रा बात हो
जैसे पहली मुलाक़ात हो

फिर तुम बोलोगे जो भी
माना न करूँगी
तुम्हारी कसम साथिया

जी भर के तुम
पहले हमें ज़रा देख लो
है प्यार ये थोड़ा नया
इसे वक्त दो
जी भर के तुम

मेरी आँखों में देख लो
पढ़ लो इनको कहना है जो
जाने किस पल बरस जाऊँ मैं
पूरी तुम्हारी हो जाऊँ मैं

कितने सावन बिताए
बिना कुछ बताए
तुम्हें आज तक ओ पिया

हां.. जी भर के तुम
पहले हमें ज़रा देख लो
है प्यार ये थोड़ा नया
इसे वक्त दो
जी भर के तुम

गीतकार:
Rashmi Virag