Hum Aaye Hain Lyrics - Tiger Shroff | Kriti Sanon | Siddharth Basrur | Prakriti Kakar

2023 Zee Music Company

About this song

  • Song: Hum Aaye Hain
  • Movie: Ganapath
  • Singers: Siddharth Basrur & Prakriti Kakar
  • Music: White Noise Studios
  • Lyrics: Priya Saraiya
  • Programmed & Arranged By: Abhishek Singh at White Noise Studios
  • Music Production Head: Romil Ved
  • Guitars: Indrajit Chetia
  • Saxophone: ID Rao
  • Recording Engineer: Swar Mehta at White Noise Studios
  • Assistant Mix Engineer: Michael Edwin Pillai
  • Director of Choreography: Piyush-Shazia
  • Assistant Choreographers: Paras Omta, Pravin Shinde, Niyati Raval, Nihar Dongre, Riya Sood & Nandika Diwedi
  • DOP: Dudley
  • Song Editor: Nitin FCP
  • Starring: Amitabh Bachchan, Tiger Shroff and Kriti Sanon
  • Production House: Pooja Entertainment and Good Co.
  • Directed by: Vikas Bahl
  • Produced by: Vashu Bhagnani, Jackky Bhagnani, Deepshikha Deshmukh and Vikas Bahl

Lyrics

इश्क़ बिखरा है यूँ आज हवा में
इतनी रंगीनियां हैं समा में
इश्क़ बिखरा है यूँ आज हवा में
इतनी रंगीनियां हैं समा में

सजे हैं रास्ते भी हाँ
हमारे वास्ते ही हाँ
अपना दिल जो लुटाने आए हैं

वो जिसको ढूंढते थे हाँ
वो जिसको चाहते थे हाँ
वही खुद चल के
आज मिलने आए हैं

कोई पूछे तो बताना
क्या क्या क्या क्या
कोई पूछे तो बताना
की हम आए हैं

की हम आए हैं
की हम आए हैं
की हम आए हैं

हो आसमान पे जो हाँ
चाँद आया वो आहा
आज कुछ ज्यादा
ज्यादा चमकीला है

इन सितारों में हाँ
और नज़रों में आहा
आज बिखरा सा
कोई रंग मस्ती का है

है दिल में जोश लाए
उड़ने होश आए
थोड़ा गिरके
संभलने आए हैं

वो जिसको ढूंढते थे हाँ
वो जिसको चाहते थे हाँ
वही खुद चल के
आज मिलने आए हैं

कोई पूछे तो बताना
क्या क्या क्या क्या
कोई पूछे तो बताना
की हम आए हैं

की हम आए हैं
की हम आए हैं

ये जश्न है दिल का हाँ
जश्न यारी का आहा
यार पे अपने
ये जान कुर्बान हैं

प्यार में सौदा ओहो
हम नहीं करते
प्यार से ही तो
अपनी पहचान है

है दिल में जोश लाए
उड़ने होश आए
थोड़ा गिरके
संभलने आए हैं

वो जिसको ढूंढते थे हाँ
वो जिसको चाहते थे हाँ
वही खुद चल के
आज मिलने आए हैं

कोई पूछे तो बताना
क्या क्या क्या क्या
कोई पूछे तो बताना
की हम आए हैं

की हम आए हैं
की हम आए हैं

गीतकार:
Priya Saraiya