Faasla Lyrics - Darshan Raval | Shirley Setia

2023 Indie Music

About this song

  • Singers : Darshan Raval & Shirley Setia
  • Composer : Darshan Raval
  • Lyrics : Youngveer
  • Music Producer : Anmol Daniel & Sagar Ahuja
  • Tabla & Percussion: Lalit Shankar
  • Guitars : Ishan Das
  • Violin : Manas
  • Assistant engineers : Pukhraj, Anup & Ehsan

Lyrics

आज भी मैं उस जगह
जिस जगह हुए थे जुदा
क्या ख़ुशी क्या ही ग़म
अब जो तू ही न रहा

बारिश तो अब भी आती है
पर आते नहीं हो क्यूँ तुम
शामों में तुम भी रोए हो
ये बताते नहीं हो क्यूँ तुम

हारा मैं हारे तुम
जीता क्यों ये फ़ासला
आज भी मैं उस जगह
जिस जगह हुए थे जुदा

है गवाह मेरे इश्क़ की
सारी ज़मीन सारा फलक
तुझसे मिली मुझे हर ख़ुशी
तुझको दिए मैंने सारे हक़

फिर किसकी लगी ऐसी नज़र
जो न उतरी है दूर जाने तक

हो वादा था तुम न जाओगे
वो निभाते नहीं हो क्यूँ तुम
दोनों में इश्क़ बाक़ी है
ये दिखाते नहीं हो क्यूँ तुम

चाँद जब तारे हो
खाली क्यों है ये आसमाँ
आज भी मैं उस जगह
जिस जगह हुए थे जुदा

पलकें खुलें जब
रातों को आये तेरी याद
आये तेरी याद

हमको तो ना मिला
कोई तेरे बाद
कोई तेरे बाद

हो सके तो अब तुम
फिर न आना
भूल ही जाना हमें

अब जो फिर से आओगे तो
जाने न देंगे तुम्हें हम

हो रो रो के जब भी सोते हैं
तो जगाते नहीं हो क्यूँ तुम
रूठे हैं जानते हो ये
तो मनाते नहीं हो क्यूँ तुम

आख़िरी ये दुआ
ख़ुश रहे यारा तू सदा
आज भी मैं उस जगह
जिस जगह हुए थे जुदा

गीतकार:
Youngveer