Dil Haareya Lyrics - Tanya Maniktala | Danesh Razvi | Arijit Singh

2023 Saregama

Lyrics

काश यूँ हो
आँखें जो खोलूँ
पास तू हो
मूंद लूँ जो
नैना तो मेरा
ख्वाब तू हो Hmm..
सीने से दिल करके रिहा रे
तेरे हवाले हम हुए
पहली दफ़ा ऐसा हुआ रे
हँसते हुए भी नम हुए
दिल हारेया वे मैं जानेया वे
साथ तेरा क्यूँ ज़रूरी आ वे
दिल हारेया वे मैं जानेया वे
साथ तेरा क्यूँ ज़रूरी आ वे
दिल हारेया वे मैं जानेया वे
साथ तेरा क्यूँ ज़रूरी आ वे

ज़रूरी ज़रूरी आ वे…
मेरी लकीरों में तो ख़ामियाँ थी
थामा जो तूने तो खूबियाँ लगे
खाली मकानों सी गुमनामियाँ थी
दिल तेरे आने से आशियाँ लगे हो हो
मेरी लकीरों में तो ख़ामियाँ थी
थामा जो तूने तो खूबियाँ लगे
खाली मकानों सी गुमनामियाँ थी
दिल तेरे आने से आशियाँ लगे
तेरे जैसा है कोई कहाँ रे
तेरे इश्क से भी इश्क हुआ रे
सूफियाना लगे दिल की नादानियाँ
दिल हारेया वे मैं जानेया वे
साथ तेरा क्यूँ ज़रूरी आ वे
दिल हारेया वे मैं जानेया वे
साथ तेरा क्यूँ ज़रूरी आ वे

ज़रूरी आ वे ज़रूरी आ वे…
गीतकार:
Amitabh Bhattacharya, Juno