LyricsTashan

Pata Nahi Kis Roop Me Aakar Narayan Mil Jayega Lyrics - Swati Mishra

in Album Songs

Watch the Video

Song Information

Pata nahi kis roop me aakar narayan mil jayega song is sung by . Record label of this song is Swati Mishra. The music of this song is composed by . This song was released on 09 Jan 2024.

Lyrics

क्या लेके तू आया था

और क्या लेके तू जायेगा

क्या लेके तू आया था

और क्या लेके तू जायेगा



ऊँच नीच और जात-पात से

ऊपर कब उठ पाएगा

सबके अंदर राम बसा है

नफरत किससे कर पाएगा



मन को साफ तू कर ले क्योंकि

पता नहीं

पता नहीं किस रूप में आकर

नारायण मिल जाएगा



पता नहीं किस रूप में आके

नारायण मिल जाएगा

निर्मल मन के दर्पण में वह

राम के दर्शन पाएगा



पता नहीं किस रूप में आके

नारायण मिल जाएगा

निर्मल मन के दर्पण में वह

राम के दर्शन पाएगा

पता नहीं किस रूप में आके



सारे जग को बनाने वाला

एक है मुरली वाला

कोई जय राजा कोई भिखारी

खेल है उसका नीराला



भोग रहा है तू अपने कर्म को

दोष नहीं है किसी का

आंसू दिए या प्रेम बनता है

होता हिसाब उसी का



सबके अंदर राम बसा है

दिल किसका तू दुखा पाएगा

बांट ले थोड़ा प्यार तू क्योंकि

पता नहीं



पता नहीं किस रूप में आकर

नारायण मिल जाएगा



पता नहीं किस रूप में आ के

नारायण मिल जाएगा

निर्मल मन के दर्पण में वह

राम के दर्शन पाएगा



पता नहीं किस रूप में आकर

नारायण मिल जाएगा

निर्मल मन के दर्पण में वह

राम के दर्शन पाएगा

पता नहीं किस रूप में आके



खुश नसीब है वह इस जग में

जिनका पेट भरा है

उनसे पूछो जिसने पेट की

आग से भी लड़ा है



पेट भरे तू अगर भूखे का

कर्म ना इससे बड़ा है

क्या पता वह भूखा तेरे दर

खुद मुरलीवाला खड़ा है



सबके मन में राम बसा है

भूखा किसको रख पाएगा

दान तू कर दिल खोल के क्योंकि

पता नहीं



पता नहीं किस रूप में आकर

नारायण मिल जाएगा



पता नहीं किस रूप में आ के

नारायण मिल जाएगा

निर्मल मन के दर्पण में वह

राम के दर्शन पाएगा



पता नहीं किस रूप में आकर

नारायण मिल जाएगा

निर्मल मन के दर्पण में वह

राम के दर्शन पाएगा

पता नहीं किस रूप में आके



गीतकार:
Swati Mishra

Related Songs

More songs
More songs of Swati Mishra