Laapata Lyrics - King

2023 King

About this song

["Song Name : Laapata","Artist: KING","Lyrics : KING & co-written by MC Heam","Music Producer : Bharg","Composed by : KING","Additional Vocals : Priyanshi Srivastava","Mix & Master By : Hanish Taneja ","Director & Editor : Tathagat Pant","DOP : Ayush Dagar","AD : Abhas Rawat","Line Producer : Chiranshu Thakur, Abhas Rawat","Art Design : Aman Rawat, Mayank Midha","Colourist: RawPexels ","Styling : Robertson Lyngdoh & Prerna Sharma","Makeup : Sonu","Gaffer : Amit ","Best Boy : Ram","Camera Attendant : Tarun, Mohit","The official video for KING's "Laapata" - OUT NOW","na-dani, na-samjhi unki ya kuch bhi kehlo","na duri kate - hain darmiyaan","na-dani , na-samjhi unki ya kuch bhi kehlo"]

Lyrics

आ आ आ आ

हमने किए ऐसे सवाल
जिनका मिला ना जवाब उनसे
टूट गया मेरा जहां
जिसको धागे से बनाया बून के

अजनबी हुए वो
जो कभी थे अपने
आया न फिर कभी मुड़के वो
हम रिश्ते क्या ही रखते

नादानी नासमझी
उनकी या कुछ भी कह लो
हमको बिन कहे अलविदा

वो हुए लापता
अब ढूँढे कहाँ उनके निशा
हाँ वो हुए लापता
ना दूरी कटे हैं दरमियाँ हाँ
वो हुए

अब हर एक आईने में
तेरा ही अक्स है
तेरा रूठ के चले जाना
क्यों बड़ा बेवक़्त है

तेरा चेहरा निगाहों में
कुछ ऐसे रख के चला हूँ
मुक्तसर ना भी हो मंज़िल
मैं तेरा बनके रहा हूँ

तुम कहीं दूर चले गए हो
ये क्यों हुआ है
मुझको चुर कर चुके हो
ये सब क्या है

वो हुए लापता
अब ढूँढे कहाँ
उनके निशान हाँ

वो हुए लापता
ना दूरी कटे
हैं दरमियाँ हाँ

अजनबी हुए वो
जो कभी थे अपने
आया न फिर कभी मुड़के वो
हम रिश्ते क्या ही रखते

नादानी नासमझी
उनकी या कुछ भी कह लो
हमको बिन कहे अलविदा
वो हुए लापता

वो हुए लापता
लापता लापता लापता

गीतकार:
King